डॉ. मुखर्जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है मप्र सरकार: सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार महान देशभक्त, मौलिक विचारक और राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है। हमें उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनके कार्यों से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।;
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार महान देशभक्त, मौलिक विचारक और राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है। हमें उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनके कार्यों से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। सीएम गुरुवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में डॉ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना कर जयघोष किया था कि देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, आज उनके बताए मार्ग पर भाजपा काम कर रही है। हमारी राज्य सरकार भी उनके विचारों को आगे बढ़ा रही है। ऐसे महान व्यक्तित्व, महापुरूष डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी के श्रीचरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधने का जो संकल्प दिया था, उस संकल्प को मध्य प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं।
इन्होंने अर्पित की पुष्पांजलि
इससे पहले सीएम चौहान, प्रदेशाध्यक्ष शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद सहित भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद प्रदेश कार्यालय प्रांगण में स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता माखन सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर, राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, महापौर मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, राजेन्द्र गुप्ता एवं नंदा दुबे सहित प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में मनाई डाॅ. मुखर्जी की जयंती
गुरुवार को राजधानी के कोलार स्थित शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत में कॉलेज की जनभागीदारी के अध्यक्ष अनूप सिंह बैस द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय तेलंग के द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी व देश के लिए उनके द्वारा किए गए अनमोल योगदान पर प्रकाश डाला गया।
प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा, वह प्रदेश के विकास में सहभागी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना, उनके साथ न्याय नहीं है। प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा और क्षमता है, हम उनका उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार कौशल उन्नयन कर युवाओं को प्रदेश के विकास में सहभागी बनाना चाहते हैं। प्रदेश में आरंभ की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना स्किल डिमांड और स्किल सप्लाई के बीच के गैप को मिटाकर भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कौशल सीखने के दौरान युवाओं को आर्थिक अभाव न रहे, इस उद्देश्य से स्टायपेंड की व्यवस्था भी की गई है। यह युवाओं को पंख देने की योजना है, ताकि वे अपने सपने पूरे करने के लिए ऊंची उड़ान भरने में सक्षम और आत्मनिर्भर बनें। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) की कार्यशाला को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा अपने सपने पूरे करने के लिए ऊंची उड़ान भरने में सक्षम और आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने फिक्की के प्रतिनिधियों को योजना की जानकारी देते हुए इससे जुड़ने की अपील की। उन्होंने उद्यमियों से अपने संस्थानों में प्रदेश के युवाओं को इंटर्न के रूप में प्रवेश देने की अपील की। नई दिल्ली में हुई कार्यशाला में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, फिक्की के सेक्रेटरी जनरल शैलेष पाठक आिद मौजूद रहे।