पुलिसकर्मियो के हित में प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, साप्‍ताहिक अवकाश के साथ भत्तों में बढ़ोतरी का ऐलान

सीएम शिवराज ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहिक अवकाश मिलेगा सहित ही पेट्रोल भत्ता के साथ विभिन तरह की सुविधा और भत्ता में वृद्धि करने का भी ऐलान किया है।;

Update: 2023-07-29 04:34 GMT

police will get weekly off : भोपाल : चुनावी साल में जहां शिवराज सरकार जनता के लिए सौगातो की झड़ी लगा दी है। तो वही दूसरी तरफ सीएम शिवराज ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहिक अवकाश मिलेगा सहित ही पेट्रोल भत्ता और हेल्थ चेकअप के साथ विभिन तरह की सुविधा और भत्ता में वृद्धि करने का भी ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं

सभी पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा।

पुलिसकर्मियों का पौष्टिक आहार भत्ता एक हजार रूपए प्रतिमाह किया जायेगा।

आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार रूपए किया जायेगा।

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को वेतनमान का पंचम स्तर दिया जायेगा।

भोजन भत्ता की दर 100 रूपए प्रतिदिन की जायेगी।

45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जायेगा।

सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जायेगा।

पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नये आवास बनाये जायेंगे।

Tags:    

Similar News