MP : IAS अश्विनी कुमार राय का प्रमोशन, अपर मुख्य सचिव का मिला पद
दो एपीसीसीएफ पद्दोनत होकर बने पीसीसीएफ। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। राज्य सरकार ने शुक्रवार को 1990 बैच के आईएएस अफसर अश्विनी कुमार राय को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत करते हुए एक अगस्त से पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। उनके पास मछुआ कल्याण व मत्स्य विभाग का प्रभार पूर्ववत रहेगा। उन्हें अध्यक्ष राजस्व मंडल के समकक्ष घोषित किया गया है।
उधर, वन विभाग ने देर रात दो अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर को पदोन्नत करते हुए उन्हें पीसीसीएफ के पद पर पदस्थ किया है। सुरेंद्र सिंह राजपूत को एपीसीसीएफ पद से पदोन्नत करते हुए पीसीसीएफ के पद पदस्थ किया है। उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य इको पर्यटन विकास बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया है। इसीतरह चंद्रकांत पाटिल को एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्हें प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए पीसीसीएफ उत्पादन के पद पर पदस्थ किया गया है। इसीतरह कुछ अन्य अफसरों के भी तबादले किए गए हैं।