MP : 5 लाख के अवैध हथियार बरामद, एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 36 पिस्टल्स और 4 देशी कट्टे किया गया जब्त। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-19 10:01 GMT

खरगोन। पुलिस ने घेराबंदी कर भारी मात्रा में पिस्टल्स और देशी कट्टे जब्त किया है। हथियारों के साथ 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। अवैध हथियारों की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए बताई जा रही है। इसकी जानकारी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी।

यह मामला भगवानपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिपल्या बावड़ी रोड़ पर यात्री प्रतीक्षालय के समीप धर दबोचा है। आरोपियों को 3 आरोपियों से 36 पिस्टल्स और 4 देशी कट्टे जब्त किया गया है। आरोपी भगवानपुरा इलाके के सिकलिकर मिठाराम चावला और जगत चावला हैं। अवैध पिस्टल्स, देशी कट्टे बनाने के हथियार भी बड़ी मात्रा में जब्त किये गये हैं। पुलिस विभाग थाना प्रभारी वरुण तिवारी और टीम को पुरुस्कृत करेगा। 

Tags:    

Similar News