Mp Kuno Forest : वन्य प्राणी चिकित्सक एवं विशेषज्ञ द्वारा चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण, मृत्यु के कारणों को जानने का प्रयास

Mp Kuno Forest : भोपाल। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बोमा में रखे गये समस्त 14 चीते (7 नर एवं 6 मादा एवं 1 मादा शावक) स्वस्थ हैं, उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कुनो वन्य-प्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा है।;

Update: 2023-08-02 13:53 GMT

Mp Kuno Forest : भोपाल। कूनो राष्ट्रीय उद्यान (kuno park) में बोमा (boma) में रखे गये समस्त 14 चीते (7 नर एवं 6 मादा एवं 1 मादा शावक) स्वस्थ (fit) हैं, उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण (cheak up) कुनो वन्य-प्राणी चिकित्सक टीम (team) एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा है।

बाहर विचरण कर रहे शेष 2 मादा चीतों को नामीबियाई विशेषज्ञ एवं कूनो वन्य-प्राणी चिकित्सक एवं प्रबंधन टीम द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बोमा में लाये जाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन दोनों में से आज सुबह एक मादा चीता धात्री (टिबलिसी) मृत पाई गई है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

प्रशासन की चिंता 

बता दें कि चीतों की मौत से प्रशासन की चिंता बढ़ते ही जा रही हैं। प्रदेश में अभी तक 6 चीते और 3 शावकों की जान चली गई । जिसको लेकर पिछले महीने पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग भी की थी। लेकिन इसके भीप्रदेश में चीतों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हाल ही में कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीते तब्लीशी की मौत की दर्दनाक खबर सामने आई है। जिसकी लाश बाड़े में मिली है।

प्रदेश में चीतों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हाल ही में कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीते तब्लीशी की मौत की दर्दनाक खबर सामने आई है। जिसकी लाश बाड़े में मिली है। फ़िलहाल मादा चीते की मौत किस वजह से हुई हैं. इसका पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण का पता चल पाएगा।


Tags:    

Similar News