MP LOKAYUKTA : घूस लेते सहायक यंत्री धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
MP LOKAYUKTA : उज्जैन। जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बीती रात कार्यवाही करते हुए एमपीईबी के सहायक यंत्री को बिजली का मीटर लगाने के एवज में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।;
MP LOKAYUKTA : उज्जैन। जिले में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बीती रात कार्यवाही (Action) करते हुए एमपीईबी (MPEB) के सहायक यंत्री (Assistant Engineer) को बिजली का मीटर (Light Miter) लगाने के एवज में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त के जाल में फंसने पर सहायक यंत्री खुद के बचाव के लिए अधिकारियोंं के सामने गिड़गिडाता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदक बिजली ठेकेदार राधेश्याम द्वारा अपने क्लाइंट तृप्ति गुप्ता के होटल के कनेक्शन के लिए सहायक यंत्री मणि शंकर मनी से संपर्क किया तो उन्होंने कनेक्शन के लिए 12 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायत का सत्यापन
सहायक यंत्री द्वारा मांगी गई राशि के संबंध मे आवेदक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा से की गई। लोकायुक्त अधिकारियों ने शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन में आरोपी द्वारा 12 हजार की मांग की पुष्टि भी हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक ट्रेप प्लान किया गया। जहाँ सहायक यंत्री मणि शंकर मनी ₹12 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप हो गया। ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान निरिक्षक दीपक शेजवार, हितेश, नीरज, इसरार,महेंद्र लोकेश सहित सदस्यीय दल थे। घटना के संबंध में लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि आरोपी सहायक यंत्री को रंगे हाथों की गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया है।