MP LOKAYUKTA : लोकायक्त की लगातार कार्रवाही जारी , अब मेडीकल ऑफिसर को रिश्वत लेते धरा
भ्रष्टाचार को काबू करने के लिए लगातार लोकायुक्त की कार्रवाई भी जारी है । खबर इस बार रीवा से आई है । जहां लोकायुक्त की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया;
रीवा । मध्यप्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है । जिस में कमी आने का नाम ही नहीं ले रही है । लेकिन भ्रष्टाचार को काबू करने के लिए लगातार लोकायुक्त की कार्रवाई भी जारी है । खबर इस बार रीवा से आई है । जहां लोकायुक्त की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया । इस कार्यवाही को आज मंगलवार 8 अगस्त को किया गया है ।
मेडिकल ऑफिसर को 2000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया
बताया जा रहा है कि मेडिकल अफसर के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई थी । इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने शिकायतों का सत्यापन किया और मेडिकल ऑफिसर को 2000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया । पीड़ित ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर के द्वारा पहले भी पीड़ित से 1500 रुपए रिश्वत ली गई थी ।
आरोपी मेडिकल ऑफिसर का नाम आर साकेत है जो कि जिला सीधी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है । इसके खिलाफ शिकायत अभिषेक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी ग्राम दोआरा द्वारा की गई थी ।
₹4000 रिश्वत की मांग की थी
फरियादी अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि मेडिकल ऑफिसर डॉ आर के साकेत ने उसके चाचा अंकुश सिंह को दुर्घटना में लगी चोट को एमएलसी केस में गंभीर लिखे जाने के लिए उससे ₹4000 रिश्वत की मांग की थी । इसके लिए अभिषेक उन्हें पहले ही पंद्रह ₹100 दे चुका है । आज बुधवार 8 अगस्त को बकाया ₹2000 डॉक्टर को देने आया था । लेकिन लोकायुक्त की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया । इस कार्रवाई को निरीक्षक जिया उल हक , उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण परिहार समेत 12 लोगों की टीम ने किया है ।