Mp Love Jihad : लव जिहाद का एक और मामला, आरोपी ने विजय बनकर किशोरी से की दोस्ती सामने आई सच्चाई

Mp Love Jihad : इंदौर। मध्य प्रदेश में आये दिन लव जिहाद के नये मामले सामने आ रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले में आरोपियों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसके बावजूद भी मानसिक रूप से बीमार ऐसे आरोपियों द्वारा इस तरह के कृत्य सामने आ रहे हैं।;

Update: 2023-08-14 08:13 GMT

Mp Love Jihad : इंदौर। मध्य प्रदेश में आये दिन लव जिहाद (Love Jihad) के नये मामले (Case) सामने आ रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार (Government) द्वारा इस मामले में आरोपियों (Accused) पर लगातार सख्ती (Action) बरती जा रही है। इसके बावजूद भी मानसिक रूप से बीमार ऐसे आरोपियों द्वारा इस तरह के कृत्य सामने आ रहे हैं। जिनका प्रशासन द्वारा इलाज भी किया जा रहा है। एक और मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंदौर में आरोपी ने एक नाबालिग किशोरी के साथ अपना धर्म छुपाते हुए सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। आरोपी ने नाबलिग किशोरी से खुद के बारे में पहचान कराते हुए आर्मी का जवान भी बताया था। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग किशोरी को मुलाकात के लिए बुलाया और किशोरी को लेकर अपने रिश्तेदार के घर भी पहुंचा। इस दौरान किशोरी को आरोपी की पहचान को लेकर शंका हुई।

हिन्दू संगठन ने लिया संज्ञान

इंदौर एरोड्रम थाने में 17 वर्ष की किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी आहत खान ने साेशल मीडिया पर उससे दोस्ती करते हुए अपना नाम विजय बताया था। बातचीत होते होते आरोपी ने पीडिता से मिलने का दबाव बनाया। पीडिता को लेकर एक दिन वह अपनी चाची के घर पहुंचा यहां भी आरोपी ने अपनी चाची का नाम भी गुप्त रखा। महौल देखकर पीडिता को शक हो गया था। आरोपी पर पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस शिकायत में पीडिता ने बताया कि जब उसने आरोपी के बारे जानकारी खंगाली तो उसे ज्ञात हुआ कि वह लव जिहाद की शिकार हुई है। मामले की जानकारी पीडिता ने तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी आहत खान उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस को आरोपी के पास से आर्मी के जवान होने के फर्जी कागजात भी बरामद हुए हैं। हिन्दू संगठन ने भी मामले में संज्ञान लिया है।


Tags:    

Similar News