MP : फंदे से लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सूनसान कच्चे घर में युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पढ़िए पूरी खबर-;
रीवा। जिले में एक प्रेमी जोड़े की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में उन्होंने आत्महत्या कर ली। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह घटना जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदवार सौर ऊर्जा प्लांट के पास की है। एक सूनसान कच्चे घर में युवक युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि इनका पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बदवार निवासी राहुल पटेल और कल्पना रजक ने एक ही रस्सी से लटके मिले।
परिजनों के अनुसार ये दोनों कल रात में घर से निकले थे। सुनसान कच्चे घर में सुबह दोनों का फांसी के फंदे में लटकता हुआ शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना गुढ़ पुलिस को दी। सूचना पाते ही गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो प्रेमियों का शव अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है। परिजनो को आशंका है कि इनकी हत्या की गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों के शव का पंचनामा बनाकर संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस मामले में रीवा एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि- 'पुलिस मामले की जांच का रही है।'