MP : वन अमले पर माफियाओं ने किया हमला, जान बचाकर भागी विभाग की टीम
अवैध उत्खनन रोकने गये वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला कर दिया। पढ़िए पूरी खबर-;
रायसेन। मध्यप्रदेश में सरकार माफियाओं पर लगाम कसने के दावे करते नहीं थक रही है। लेकिन प्रदेश में माफियाओं के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस पर हमला करने से नहीं चूकते हैं। ताजा मामला रायसेन के बडोदा बीट के ग्राम बहेड़ में सामने आया है, जहां अवैध उत्खनन रोकने गये वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला कर दिया।
बडोदा बीट के ग्राम बहेड़ में माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम अवैध उत्खनन रोकने गई थी। तभी माफिया बहादुर सिंह के पुत्रों और सहयोगियों ने वन अमले पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम माफियाओं से जान बचाकर भागी।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के माफियाओं पर कार्रवाई करने के दावे कर रहे हैं। वहीं रायसेन जिले में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।