मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

सुभाष नगर से एम्स तक भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्टेशन की निर्माण प्रगति कार्यों का निरीक्षण बुधवार को मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने किया।;

Update: 2023-01-26 00:37 GMT

भोपाल। सुभाष नगर से एम्स तक भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्टेशन की निर्माण प्रगति कार्यों का निरीक्षण बुधवार को मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने प्रबंध संचालक को स्टेशन की प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया गया कि नवंबर 2022 माह की तुलना में जनवरी 2023 में निर्माण कार्य की रफ्तार दोगुनी हो गई है ओर इसी माह 22 पीयर आर्म्स; कास्ट होने की पूर्ण संभावना है जो की अपने आप मे एक रिकार्ड होगा। अभी तक भारत मे किसी भी मेट्रो प्रोजेक्ट में ऐसा नहीं हुआ है।

वहीं सुभाष नगर से करोंद चौराहा, रत्नागिरी चौराहा और भदभदा चौराहे तक मेट्रो रेल का निर्माण शुरू करने फरवरी में अधिसूचना जारी हो जाएगी। एमडी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्राइऑरटी कॉरिडर के तहत लगभग 90 प्रतिशत सिविल कार्यों से संबंधित डिजाइन तथा ड्राइंग्स फाइनल की जा चुकी हैं एवं ठेकेदार को निदे्रशित किया जा चुका है। प्राइऑरटी कॉरिडर से आगे के प्लान के लिए सुपर स्ट्रक्चर के डिजाइन पहले ही फाइनल की जा रही हैं ताकि अगले कार्य में 5.6 माह जो डिजाइन में लगते थे उसकी बचत होगी। भोपाल तथा इंदौर में कार्य प्रगति पर हैं तथा इसी कड़ी में फरवरी माह के अंत तक ट्रैक की पहली खेप भोपाल आ जाएगी। इसके बाद पटरियाँ डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News