MP : विधायक की फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी, लोगों से मांगे 15-20 हजार रुपये
नीमच विधायक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मांगे पैसे, साइबर सेल में शिकायत दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-;
नीमच। बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है किसी शख्स ने इस फेसबुक आईडी के मैसेज के माध्यम से लोगों से बहुत जरूरी काम होने का बहाना बनाकर पैसे की मांग की और तुरंत पेटीएम करने को कहा।
घटना की जानकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक दिलीप सिंह परिहार को दी गई कि विधायक के नाम पर फर्जी आईडी बनाने वाले ने 8 हजार से लेकर 15 से 20 हजार रुपये तक की मांग की गई है। मैसेज में सभी को पेमेंट पेटीएम के माध्यम से करने के लिए कहा गया। शंका होने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक से चर्चा की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद तुरंत विधायक दिलीप सिंह परिहार ने इस संबंध में आला अधिकारियों से बात की और इसकी शिकायत साइबर सेल में करा दी।
नीमच साइबर सेल के द्वारा उक्त आईडी को बंद कर दिया गया है। आईडी बनाने वाले अपराधी की तलाश की जा रही है। उधर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने क्षेत्रवासियों को उनके परिचितों से अपील की है कि उनके नाम से या किसी के भी नाम से इस तरह की कोई धोखाधड़ी होती है तो वे सतर्क रहें और संबंधित व्यक्ति से बात किए बिना किसी भी तरह का भुगतान न करें। ऐसे असामाजिक तत्व लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे ठगे जा रहे हैं।