MP News : 42 हजार की अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।;

Update: 2023-11-11 04:13 GMT

भोपाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिपलानी इलाके में दो शराब तस्करों को पकड़ कर उनके पास से करीब 42 हजार की अवैध शराब जब्त गई है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात एसओएस रोड पुराना शिवनगर के पास सुदीप कनर्जी को पकड़ा गया। इसके पहले हथाईखेड़ा आनंद नगर के पास विक्रांत उर्फ काली खरे को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से करीब 42 हजार की शराब जब्त हुई।

लगातार चैकिंग अभियान जारी

इधर कमला नगर पुलिस ने कमलेश उर्फ चिंटू, गोविंदपुरा में नितेश, मिसरोद में भीमराव खरेही, पिपलानी में आसिफ, शाहजहांनाबाद में पुरानी अदालत के पीछे मुश्ताक खान को हजारों की अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। देहात में बिलखिरिया पुलिस ने शरद नायक, परवलिया में शैतान सिंह और आदर्श सिंह, सूखी सेवनिया में हेमंत तिवारी, बैरसिया में राजेश प्रजापति और रामबाबू अहिरवार तथा ईंटखेड़ी में विकास माली को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार विस चुनाव के मद्देनजर राजधानी में लगातार चैकिंग अभियान जारी है।

Tags:    

Similar News