MP News : 24 अफसरों ने आधा घंटे में दिए 25 सवालों के जवाब, अधिकारियों की तैयारी अधूरी

21 नवंबर से शुरु होने वाले नामांकन को लेकर अफसरों की तैयारी आधी-अधूरी नजर आ रही है।;

Update: 2023-10-19 02:59 GMT

भोपाल। 21 नवंबर से शुरु होने वाले नामांकन को लेकर अफसरों की तैयारी आधी-अधूरी नजर आ रही है। दरअसल बुधवार को कलेक्टोरेट में 24 अफसरों की नामांकन और मतदान से जुड़े सवालों को लेकर परीक्षा ली गई, हालांकि पास तो सभी हो गए, लेकिन कई अहम सवालों के जवाब अफसरों को पता ही नहीं थे। जिसमें चार अहम सवालों के जवाब कोई अफसर दे ही पाए।

टेस्ट दोबारा से लेने की बात कही

इस परीक्षा में शामिल 24 अफसरों को आधा घंटे में 25 सवालों के जवाब देने थे। जिसमें आसपास बैठे चार अफसरों के एक जैसे नंबर आए हैं। जिन सवालों के जवाब रिटर्निंग अधिकारी नहीं दे सके, उनमें सबसे अहम सवाल यह है कि अभ्यर्थी कब तक शपथ पत्र पेश कर सकता है। अफसरों की आधी-अधूरी जानकारी को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने इनका टेस्ट दोबारा से लेने की बात कही है।

50 नंबर के पेपर में इस तरह मिले अंक

पेपर होने के बाद सभी की कॉपी की जांच की गई, जिसमें सोनिया परिहार नायब तहसीलदार हुजूर - 42, आशुतोष गोस्वामी एसडीएम कोलार- 42, अमन मिश्रा रिटर्निंग ऑफिसर मध्य- 42, अंशुल खरे रिटर्निंग ऑफिसर दक्षिण-पश्चिम- 42, आशुतोष शर्मा डिप्टी कलेक्टर- 40, कुनाल राउत प्रभारी तहसीलदार कोलार-36, प्रेमप्रकाश गोस्वामी नायब तहसीलदार बैरसिया- 36, सीके ताम्रकार तहसीलदार शहर-36, अनामिका सराफ नायब तहसीलदार एमपी नगर- 36, करुणा दंडोतिया-एआरओ, रवीश श्रीवास्तव रिटर्निंग ऑफिसर नरेला- 34, अर्जुन मुरलीधर प्रभारी तहसीलदार कोलार-34, आदित्य जैन रिटर्निंग ऑफिसर उत्तर- 34, आलोक पारे तहसीलदार कोलार-34, विनोद सोनकिया एसडीएम बैरसिया 32, नरेंद्र सिंह परमार तहसीलदार बैरागढ़-32, मुकेश राज तहसीलदार गोविंदपुरा-30, सुनीता देहलवार सहायक अधीक्षक भू अभिलेख-28, अशोक सिंह प्रभारी तहसीलदार गोविंदपुरा-28, राजेश गौतम नायब तहसीलदार बैरागढ़-26 सहित अन्य के परीक्षा में नंबर जाारी किए गए।राम प्रकाश पांडे प्रभारी नायब तहसीलदार शहर-26, दिलीप चौरसिया तहसीलदार हुजूर-24, रतिराम अहिरवार नायब तहसीलदार टीटी नगर-24, सुनील वर्मा तहसीलदार एमपी नगर-22 और रामजी तिवारी प्रभारी नायब तहसीलदार गोविंदपुरा के 20 नंबर आए हैं।

प्रश्न पत्र में 25 सवाल, हर सवाल के दो अंक

चुनाव का काम देख रहे इन अफसरों का टेस्ट लेने के लिए बाकायदा प्रश्न पत्र दिया गया था। जिसके लिए आधा घंटे का समय दिया गया। जिसमें 25 सवाल थे, प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक तय किए गए थे। हालांकि इस परीक्षा में पास तो सभी हो गए, लेकिन अधिकतर को कई सवालों के जवाब पता ही नहीं थे।

इन सवालों के दिए गलत जवाब

सवाल: अभ्यर्थी कब तक शपथ-पत्र दाखिल कर सकता है?

सवाल: मप्र में राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों की संख्या कितनी है?

सवाल: वास्तविक मतदान में मशीन सील करने के लिए कौन-कौन सी सील का प्रयोग किया जाता है?

सवाल: पोस्टल बैलेट की गणना किस नियम के तहत की जाती है?

चुनाव को लेकर करा रहे तैयारी

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि चुनाव के पहले तैयारी को लेकर परीक्षा ली गई है, जिससे अफसरों को मतदान के लिए तैयार किया जा सके। हम भी इनसे कई सवाल जवाब करते हैं। नामांकन, आचार संहिता और मतदान के बारे में अफसरों को बताया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News