MP News: सीएम शिवराज आज हवाई जहाज तीर्थदर्शन योजना का करेंगे शुभारंभ, सुबह 10 बजे विमान को दिखाएंगे हरी झंडी
मध्य प्रदेश में पहली बार श्रद्धालु को विमान के द्वारा तीर्थ दर्शन के लिए आज रवाना किया जएगा। जिसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि कुछ ही समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान " मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के अंतर्गत वायुयान से तीर्थ यात्रा का शुभारंभ करेंगे।;
भोपाल :; मध्य प्रदेश में पहली बार श्रद्धालु को विमान के द्वारा तीर्थ दर्शन के लिए आज रवाना किया जएगा। जिसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि कुछ ही समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान " मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के अंतर्गत वायुयान से तीर्थ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भोपाल से प्रयागराज ले जाया जाएगा। जिसको कुछ ही समय में सीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रियों के लिए रवाना किया जाएगा ।
सुबह 10 बजे विमान को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम शिवराज
आप को बता दें की एमपी अब देश का पहला राज्य होगा जो बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ क्षेत्र की यात्रा करवाएगा। इस योजना के अंतर्गत हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराने के लिए फर्स्ट फेज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। योजना के तहत 24 उड़ाने संचालित होंगी। पहला विमान 21 मई को भोपाल (Bhopal) से प्रयागराज (Prayagraj) के लिए उड़ान भरेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 मई रविवार सुबह 10 बजे इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले फेज के जरिये इस विमान से 24 पुरुष और 8 महिलाएं एक साथ यात्रा पर निकलेंगी।