MP NEWS : सभी सनातन धर्म की रोटी खाते हैं, रामभद्राचार्य ने कमलनाथ पर दिखाई नाराजगी
MP NEWS : छिंदवाड़ा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने छिंदवाड़ा में कथा वाचन के दौरान सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर कटाक्ष किया है। रामभद्राचार्य महाराज ने इस मौके पर यह भी कहा है कि जनता बता देगी कि विरोध किसका करना चाहिए।;
MP NEWS : छिंदवाड़ा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज (Rambhadhracharya) ने छिंदवाड़ा (Chhindwada) में कथा वाचन (Katha) के दौरान सनातन धर्म (Sanatan Dharma) का विरोध (Anti) करने वालों पर कटाक्ष किया है। रामभद्राचार्य महाराज ने इस मौके पर यह भी कहा है कि जनता बता देगी कि विरोध किसका करना चाहिए।
छिंदवाड़ा जिला पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। ऐसे में रामभद्राचार्य महाराज ने बेबाक होकर अपनी बात रखी और कमलनाथ को भी सनातन विरोध पर बयान देने वालों पर कुछ नहीं बोलने की बात को पीड़ादायक बताया।
स्टालिन का विरोध
कथा वाचक और जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। संयमित वाणी से वह सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर हमेशा कटाक्ष करते हुए नजर आते है। इस लिए रामभद्रार्चा महाराज कथा के दौरान यह भी कहते हुए नजर आये कि कोई बोले या न बोले मैं तो बोलूगां ही। जगदगुरू ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो भी सनातन का विरोध कर रहा है। उसे इसका परिणाम भी मिल जायेगा।
जगदगुरू ने कहा कि सभी लोग सनातन धर्म की रोटी खाते हैं। 'उदयनिधि स्टालिन का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उसने इतना बड़ा सनातन के विरोध में बयान दिया, लेकिन कमलनाथ ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला, जिससे मुझे काफी पीड़ पहुंची है। जगदगुरू ने कहा कि सभी लोग मेरे अपने हैं लेकिन इस मामले में किसी भी नेता का बयान नहीं आना बहुद पीडा देता है।