MP NEWS : 2 परिवारों ने की सनातन धर्म में वापसी, गुरुशरण महाराज ने मंत्रोचार से कराया प्रवेश
MP NEWS : दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित पंडोखर धाम के दिव्य दरबार में पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने 2 परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी कराई। वैदिक मंत्रोचारण के साथ इन परिवारों के सदस्यों की घर वापसी कराते हुए सनातन धर्म की शिक्षा दी गई।;
MP NEWS : दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया (Datiya) जिले में स्थित पंडोखर धाम (Pandhorker Dham) के दिव्य दरबार (Darbar) में पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज (Guru Sharan Maharaj) ने 2 परिवारों की सनातन धर्म (Sanatan Dharm) में घर वापसी कराई। वैदिक मंत्रोचारण के साथ इन परिवारों के सदस्यों की घर वापसी कराते हुए सनातन धर्म की शिक्षा दी गई।
धाम में मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रामप्रकाश मेवाड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा मेवाड़ा ईसाई धर्म से पुनः सनातन धर्म में प्रवेश किया है । वही उत्तर प्रदेश के जालौन के राजा बाबू खान जो वर्तमान में पंडोखर में ही निवास करते हैं उन्होंने मुस्लिम मजहब से सनातन धर्म में प्रवेश किया है । इन दोनों परिवारों ने पूर्व में किसी परिस्थिति के चलते अपना धर्म परिवर्तित किया था।
परिवार ने अपनाया था दूसरा धर्म
इस दौरान इन परिवारों को पूरे वैदिक रीति रिवाज से दोनों परिवारों को पुनः सनातन धर्म में प्रवेश कराया गया है । पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज से प्रेरित होकर दोनों ही परिवारों ने सनातन धर्म में प्रवेश किया है। पंडोखर सरकार के दरबार में श्रद्धा मंच से पंडोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने इस्लाम एवं ईसाई मजहब से 3 लोगों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराई।
बता दें कि टीचर्स कॉलोनी झाबुआ मध्य प्रदेश निवासी राम प्रकाश मेवाड़ा और उनकी धर्मपत्नी रेखा मेवाड़ा ने पूर्व में परिस्थितिवश अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई मत अपना लिया था जिन्हें गुरुशरण जी महाराज ने वैदिक रीति से शुद्धिकरण कर सनातन की दीक्षा प्रदान कर उनकी घर वापसी कराई । इसी तरह जिला जालौन उत्तर प्रदेश निवासी राजा बाबू खान हाल निवास पंडोखर है ने इस्लाम मजहब से सनातन धर्म की दीक्षा गृहण कर हिंदू धर्म में वापसी की। राजा बाबू ने भी पण्डोखर धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम नाम संकीर्तन करते हुए हिंदू धर्म में वापसी की। इस अवसर पर पंडोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक व सचिव मुकेश गुप्ता ने स्वेच्छापूर्वक घर वापसी करने वाले तीनों व्यक्तियों का स्वागत किया। पंडोखर धाम के आचार्यों ने वेदमंत्रों के साथ पंचगव्य से सभी का शुद्धिकरण कराते हुए सनातन धर्म में वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई। पण्डोखर सरकार के दरबार में इस अवसर पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि के साथ प्रसन्नता व्यक्त करते हुए घर वापसी करने वालों का सम्मान किया।