MP NEWS : 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन , अब 4 अगस्त को छुट्टी पर जाएंगे

अब पुरानी पेंशन डीए एवं 17 मांगों को लेकर शुक्रवार को आज प्रदेश सरकार के कर्मचारी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । उसके बाद कर्मचारियों का कहना है कि वह 4 अगस्त को छुट्टी पर भी जाएंगे ।;

Update: 2023-07-28 09:50 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव हुए हैं । जिसको लेकर सरकार ने अपने खजाने खोल दिए हैं ।  वह लगातार कर्मचारियों की मांगे पूरी कर रही हैं  । इसके लिए कर्मचारी भी लगातार प्रदर्शन और धरना कर रहे हैं ।  क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी मांगों को पूर्ण करवाने का यह सबसे उत्तम समय है । इसी क्रम में अब पुरानी पेंशन डीए एवं  17 मांगों को लेकर शुक्रवार को आज प्रदेश सरकार के कर्मचारी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।  उसके बाद कर्मचारियों का कहना है कि वह 4 अगस्त को छुट्टी पर भी जाएंगे । 

इन प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश, शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश राजस्व कर्मचारी संघ और मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के कर्मचारी सम्मिलित हैं ।  जो आज शाम 4:00 बजे तक दे रहे हैं ।  इस धरने पर मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा है कि यह धरना प्रदर्शन हमारे 17 सूत्रीय मांगों को लेकर है । जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता कर्मचारियों के द्वारा इस तरह के प्रदर्शन जारी रखे जाएंगे । 

इन 17  मांगों को लेकर प्रदर्शन

कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत

पुरानी पेंशन बहाल करने

लिपिकों के ग्रेड-पे में विसंगति को दूर करने

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदनाम देने

वाहन चालक की भर्ती

टैक्सी प्रथा खत्म करने

सातवें वेतनमान के अनुसार वाहन भत्ता एवं मकान किराया भत्ता देने

सीपीसीटी खत्म कर आउट सोर्सेस प्रथा बंद करने

शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने

स्थायीकर्मियों को नियमित करने कर्मचारियों की पदोन्नति करने

धारा 49 समाप्त करने

पेंशन के लिए अंशदाई पेंशन की गणना 25 वर्ष करने

आंगनवाड़ी अंशकालीन कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने

राजस्व कर्मचारियों की मांगों सहित अन्य मांगों को पूरा करें

Tags:    

Similar News