MP NEWS : गुर्जर समाज ने कमलनाथ के समक्ष रखी पांच सूत्रीय मांगें
MP NEWS: Gurjar Samaj placed five-point demands before Kamal Nath sm;
भोपाल।MP NEWS: Gurjar Samaj placed five-point demands before Kamal Nath smपिछले 12 महीनों में भाजपा सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ का कर्जा लिया है। मैं पूछना चाहता हूं कि इस पैसे से किसका लाभ हुआ। हकीकत यह है कि इस पैसे से बड़े -बड़े ठेके दिए गए और कमीशन लिया गया।
गुर्जर छात्रावास की मांग
ऑल इंडिया गुर्जर विकास संगठन मप्र के अध्यक्ष वीरेन्द्र हर्षाना ने गुर्जर समाज की ओर से कमलनाथ के समक्ष पांच सूत्रीय मांगे रखी, जिसमें देवनारायण बोर्ड का गठन, गुर्जर छात्रावास आदि हैं। उन्होंने कहा गुर्जर समाज कांग्रेस पार्टी के साथ है जो आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित हैं। संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जे.पी. धनोपिया ने किया।
पीसीसी में हुआ आयोजन
नाथ शुक्रवार को पीसीसी में आयोजित ऑल इंडिया गुर्जर विकास संगठन मप्र के गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों के सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की शुरुआत में कमलनाथ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. संजय गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।