MP News : कई जिला प्रभारियों से नाराज हुए कमलनाथ , जानें क्या है वजह

प्रभार वाले जिलों में प्रभारी और सह प्रभारी के अभी तक पहुंचने के कारण पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नाराज हो गए हैं जिसका कारण उन्हें मिली कई जिला अध्यक्षों की आई शिकायत है ।;

Update: 2023-08-17 10:27 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारी शुरू कर दी है । जिस क्रम में कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव के कारण विभिन्न जिलों में प्रभारी और प्रभारियों की नियुक्ति की गई है ।

जिस नियुक्ति के बाद प्रभार वाले जिलों में प्रभारी और सह प्रभारी के  अभी तक पहुंचने के कारण पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नाराज हो गए हैं जिसका कारण उन्हें मिली कई जिला अध्यक्षों की आई शिकायत है । 

कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव के चलते कई राज्यों के नेताओं की प्रदेश में जिला प्रभारी और सह प्रभारी के रूप में नियुक्ति की गई थी । लेकिन चुनाव के इतने नजदीक आने पर भी यह है प्रभारी और सह प्रभारी अपने प्रभार वाले जिलों में नहीं पहुंचे हैं । जिसके कारण तैयारी आगे नहीं बढ़ पा रही है और इसी के चलते जिला अध्यक्षों द्वारा पीसीसी चीफ कमलनाथ से शिकायत की गई है । जिसके बाद कमलनाथ इन नेताओं से नाराज हो गए हैं और उनके द्वारा प्रत्येक जिले से इससे संबंधित रिपोर्ट भी मांगी गई है । 

इस रिपोर्ट में कमलनाथ ने जिला कार्यकारिणी से पूछा है कि नियुक्त  किए गए जिला प्रभारी और सह प्रभारी पिछले 3 महीने में कितनी बार जिले में दौरा कर चुके हैं । इसके साथ ही उनके द्वारा क्या-क्या गतिविधियां करवाई गई है और कौन से कार्यक्रमों में भाग लिया गया है इसकी रिपोर्ट तैयार करके प्रदेश कार्यालय में 24 घंटे तक देने का आदेश दिया गया है । बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर निष्क्रिय चल रहे जिला प्रभारी और सह प्रभारी को बदला जा सकता है । 

Tags:    

Similar News