MP NEWS : मंत्री पटेल पहुंच रहे डोर टू डोर, प्रत्याशी समर्थन में प्रचार
MP NEWS : हरदा। जिले से भाजपा विधायक (BJP MLA) और प्रदेश के कृषि मंत्री (Minister) कमल पटेल (Kamal Patel) इन दिनों तेलंगाना (Telangana) राज्य के विधानसभा चुनावो (Election) में पार्टी प्रचार प्रसार में व्यस्त देखे जा रहे हैं।;
MP NEWS : हरदा। जिले से भाजपा विधायक (BJP MLA) और प्रदेश के कृषि मंत्री (Minister) कमल पटेल (Kamal Patel) इन दिनों तेलंगाना (Telangana) राज्य के विधानसभा चुनावो (Election) में पार्टी प्रचार प्रसार में व्यस्त देखे जा रहे हैं। तेलंगाना चुनाव में मध्यप्रदेश भाजपा के फाइटरों को चुनावी युद्ध में उतार दिया गया है।
दिलाया संकल्प
मंत्री कमल पटेल ने हैदराबाद में अपनी आमद दर्ज कराते हुए कुथबुल्लापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुना श्रीशैलम गौड़ के समर्थन में गुजरात समाज के लोगों के साथ बैठक कर गौड को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प दिलाया। जहां पर उन्हें लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
मंत्री पटेल ने गुरुवार को कोरातला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मापुरी अरविंद के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की और आगामी रणनीति पर चुनावी टिप्स दिए। इसके बाद उन्होंने अपनी चिर परिचित शैली में बल्लापुर में डोर टू डोर जनता जनार्दन से जनसंपर्क और आशीर्वाद लेते हुए भाजपा के कमल को खिलाने का अनुरोध किया। तेलंगाना पहुंचे मंत्री पटेल ने मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के चुनावी परिणाम में भाजपा की जीत की बात कही है। चुनावी सीजन में इन दिनों भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता अलग अलग प्रदेशों का दौरा करते नजर आ रहे हैं।