MP NEWS : विश्व पर्यटन दिवस पर चित्रकला एवं रंगोली स्पर्धा, विश्वविद्यालय में कार्यक्रम

MP NEWS : छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग में 27 सितंबर 2023 बुधवार को डा डीपी शुक्ला की अध्यक्षता में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया।;

Update: 2023-09-27 12:40 GMT

MP NEWS : छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (University), छतरपुर (Chhatarpur)  के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग (Department) में 27 सितंबर 2023 बुधवार को डा डीपी शुक्ला (DP Shukla) की अध्यक्षता में विश्व पर्यटन दिवस (Day) मनाया गया। इस अवसर पर चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में  जिसमें छात्र छात्राओं ने भरपूर उत्साह के साथ भाग लिया और क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावनाओं को समझा। मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन के मुताबिक कार्यक्रम में उपस्थित कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी पी शुक्ला ने पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन से जुड़े रोजगार के बारे में छात्र छात्राओं को बताया।

प्रबंध कोर्स

डा शुक्ला ने कहा कि यूनिवर्सिटी में प्रबंध के कोर्स की शुरुआत है, इस लिए अभी सुविधाओं की थोड़ा कमी है।आप ऐसी परिस्थिति में कड़ी मेहनत कर पर्यटन और होटल उद्योग के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है। डॉ प्रभा अग्रवाल ने छात्रों को छतरपुर में पर्यटन के नए अवसरो के बारे समझाया।

अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बहुआयामी अवसर रोजगार पाने के हैं।बस,आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगी। डा एस पी जैन ने पर्यटन से जुड़े नए संभावित स्थलों के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। डा जैन ने कहा कि अपने जिले में ही अनेक रमणीक पर्यटन स्थल है, जिन्हें विकसित कर एक और दो दिन का टूर पैकेज बनाया जा सकता है,इससे यहां रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। कार्यक्रम में डॉ अशोक निगम ने पर्यटन दिवस के महत्व को समझाते हुए देश में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचलन प्रबंध के अतिथि विद्वान धीरेन्द्र भारती ने किया।

Tags:    

Similar News