MP NEWS : प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ में होंगे शामिल, कार्यक्रम की तैयारियां शुरू
MP NEWS : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर महीने में एक बार फिर प्रदेश का दौरा करेंगे। राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में वह 25 सितंबर को सुनिश्चित किया है। प्रधानमंत्री आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे।;
MP NEWS : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सितंबर महीने में एक बार फिर प्रदेश (State) का दौरा (Visit) करेंगे। राजधानी भोपाल (Bhopal) के जम्बूरी मैदान (Jamubri Grund) में वह 25 सितंबर को सुनिश्चित किया है। प्रधानमंत्री आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। जहां वह कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
25 सितंबर को भाजपा के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित होने वाले "कार्यकर्ता महाकुंभ" में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के बूथ-बूथ से आ रहे लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भोपाल शहर के जम्बूरी मैदान में कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
अक्टूबर में भी दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश दौरा छतरपुर और जबलपुर में भी पहुंच सकते हैं। 5 अक्टूबर को केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई गई है कि वह प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। जहां वह प्रदेशवासियों को केन बेतवा लिंक परियोजना बांध की आधारशिला रखते हुए एक और बड़ी सौगात देंगे।
छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को सिंचाई और पीने का पानी मिलेगा। पिछले माह केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने भोपाल में परियोजना कार्यालय का शुभारंभ किया था।