MP News : राहुल गांधी का ब्यौहारी दौरा स्थगित, मानसून बाद आएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब 8 अगस्त को ब्यौहारी नहीं आएंगे। उनकी ब्यौहारी में जनसभा मानसून की विदाई के बाद संभव हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि मानहानि मामले में राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट में 4 अगस्त को सुनवाई होनी है, जिसकी वजह से उनका ब्यौहारी दौरा स्थगित कर दिया गया है।;

Update: 2023-07-31 02:45 GMT

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब 8 अगस्त को ब्यौहारी नहीं आएंगे। उनकी ब्यौहारी में जनसभा मानसून की विदाई के बाद संभव हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि मानहानि मामले में राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट में 4 अगस्त को सुनवाई होनी है, जिसकी वजह से उनका ब्यौहारी दौरा स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का सागर दौरा भी रद्द हो चुका है। खरगे 13 अगस्त को सागर आने वाले थे। राहुल गांधी की जनसभा स्थगित होने की पुष्टि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ब्यौहारी में 8 अगस्त को संभावित कार्यक्रम था, अब उसे स्थगित कर दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हमें सूचित करेगी कि राहुल गांधी का कब कार्यक्रम होगा। शहडोल में अभी भारी बारिश का दौर चल रहा है, जिसकी वजह से एआईसीसी ने निर्णय लिया है कि आगामी तारीख बाद में बताएंगे।

अखिलेश भी नहीं आएंगे खजुराहो

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का मध्यप्रदेश दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। अखिलेश दो दिवसीय प्र‍वास पर 5 अगस्त को छतरपुर जिले के प्रवास पर आने वाले थे। उन्हें खजुराहों में पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करना था। पार्टी नेता यश भारतीय ने बताया कि सात तारीख से विधान सभा का सत्र शुरू हो रहा है। 6 अगस्त को समाजवादी पार्टी विधान मण्डल दल की बैठक है। इसके चलते कार्यक्रम कैंसिल किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की सभा भी हो चुकी है स्थगित

राहुल गांधी के प्रवास को लेकर प्रदेश नेतृत्व की दिल्ली में बात हो चुकी है। लेकिन तारीखें एआईसीसी बताएगी। अगर राजीव सिंह की बातों पर गौर करें तो बारिश के बाद राहुल गांधी की ब्यौहारी में जनसभा हो सकती है। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 13 अगस्त को सागर में सभा प्रस्तावित थी, किन्तु यह सभा भी स्थगित कर दी गई है। 

Tags:    

Similar News