MP News : राष्ट्रवाद और सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए लड़ा जा रहा है यह चुनाव: डिप्टी सीएम मौर्य

यह चुनाव राष्ट्रवाद और हमारे सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए लड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय मिशन 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूती प्रदान करेगा।;

Update: 2023-11-10 05:22 GMT

भोपाल। यह चुनाव राष्ट्रवाद और हमारे सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए लड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय मिशन 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूती प्रदान करेगा। यह बात उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को लहार के मिहोना, भिण्ड के खंडार रोड तथा अटेर के परा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

अभी तो यह ट्रेलर है

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि मप्र में हमारी लड़ाई कांग्रेस से है, अभी तो यह ट्रेलर है और पिक्चर 2024 में देखने को मिलेगी। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में जितना उत्तर प्रदेश की जनता का योगदान है उतना ही मध्यप्रदेश की जनता का भी है। 

Tags:    

Similar News