MP NEWS : धमकी देते एसडीएम का वीडियो वॉयरल, न्याय के लिए कलेक्टर से गुहार

MP NEWS : कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पदस्थ एक एसडीम का वीडियो चर्चाओं में है। वॉयरल हो रहे इस वीडियो में एसडीएम के बयान को लेकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर स्वाभाविक तौर पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं।;

Update: 2023-09-28 10:54 GMT

MP NEWS : कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले में पदस्थ एक एसडीम (SDM) का वीडियो (Video) चर्चाओं (Famous) में है। वॉयरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में एसडीएम के बयान को लेकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर स्वाभाविक तौर पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं।

एसडीम जैसे महत्वपूर्ण पद पर मिली जिम्मेदारी की धज्जियां उड़ाते एसडीएम का यह बयान किसी गुंडे की भाषा से कम नहीं है। उनके द्वारा दिये गये बयान पर आरोपी के परिजन अब न्याय की गुहार के लिए जिला कलेक्टर से गुहार लगा रहे हैं।

आरोपी के भाई की गुहार

कटनी जिले के बहोरीबंद एसडीएम का एक धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह 151 की कार्रवाई पर युवक को चार दिन तक जेल पर धमकी रखने की देते हुए नजर आ रहे हैं। धमकी वाले वीडियो में जेलर और कैदियों से जेल पर पिटवाने की बात करते एसडीएम का यह वीडियो सामने आया है।

बहोरीबंद एसडीएम का यह वीडियो सामने आने के बाद युवक के भाई ने जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। बताया यह भी जा रहा है कि बहोरीबंद एसडीएम ऑफिस का यह वीडियो है। जब अपनी जिम्मेदारी की कुर्सी पर बैठै एसडीएम द्वारा यह बयान दिया गया। तभी वहां पर मौजूद लाेगों द्वारा उनका यह बयान कैमरे में रिकार्ड कर लिया गया। कलेक्टर द्वारा इस मामले में फिलहाल कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। 



कटनी से योगेश खरे की रिपोर्ट


Tags:    

Similar News