MP : सभी नदियां उफान पर, एक दर्जन बड़े डेम के गेट खोले गए, लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया
शनिवार को बाणसागर डेम के कुल 18 में से पहले 14 व बाद में 16 गेट खोल दिए गए। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। मध्यप्रदेश के तकरीबन इलाकों में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से बड़ी नदियां नर्मदा, बेतवा, चंबल, पार्वती, टोंस, केन उफान पर है। हालांकि सभी जगहों पर खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है। कई बड़े बांधों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। 12 बांधों के गेट खोलकर लाखों क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। शहडोल जिले के बाणसागर के 14 गेट शुक्रवार को खोल दिए गए। एक मिलियन क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यही स्थिति अन्य बांधों की भी है।
प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से अच्छी बारिश का दौर शुरू है। पिछले 24 घंटे में तो शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, सागर, उज्जैन, छिंदवाड़ा समेत अन्य संभागों में मूसलाधार बारिश हुई। शनिवार को बाणसागर डेम के कुल 18 में से पहले 14 व बाद में 16 गेट खोल दिए गए। पहले दिन 101071.53 क्यूसेक व दूसरे दिन 115515 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
इसी तरह जबलपुर के बरगी डेम के 21 में से 11 गेट खोले गए। रायसेन जिले के बारना के 4 गेट खोले गए हैं। छिंदवाड़ा के पेंच डायवर्सन के सभी 4 गेट खोले गए हैं। राजघाट के 18 में से 14 गेट खोले गए हैं। इसी तरह तवा डेम के 13 में से 5 व सिवनी जिले की वैनगंगा के 10 में से 3 गेट खोलकर हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बारिश का दौर यदि ऐसे ही चलता रहा तो और भी डेम के गेट खोले जाएंगे। जल संसाधन विभाग ने सभी डेम के इंचार्ज इंजीनियरों को डेम पर 24 घंटे नजर रखने व आपात स्थिति में मुख्यालय को सूचित करते हुए ऐहतियातन कदम उठाने को कहा है।