MP : निजी स्कूलों के खिलाफ पेरेंट्स ने खोला मोर्चा, कहा- 'लॉकडाउन खुलने तक, न ली जाये फीस'
अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सियाजी द्वार से कलेक्टोरेट तक निकाली रैली। पढ़िए पूरी खबर-;
देवास। सभी प्राईवेट स्कूलों की फीस माफ करने की मांग लेकर अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली। शहर में कोरोना संक्रमण के बाद खुलने वाले निजी स्कूलों के फीस मांगने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। स्कूलों के खिलाफ पेरेंटस एकजुट हो गए है और स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
आज देवास में अभिभावकों ने मिलकर सियाजी द्वार से कलेक्टोरेट तक रैली निकालकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। अभिभावकों का कहना है लॉकडाउन में रोजगार बंद होने के कारण आजीविका का गहन संकट आ गया है। ऐसे में कुछ प्राइवेट स्कूल संस्था द्वारा पालकों पर फीस जमा करने का दवाब बनाया जा रहा है। अभिभावकों ने मांग की है कि जब तक स्कूल नहीं खुलते है तब तक फीस ना ली जाए।
बता दें कोरोना वायरस के कारण स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, लेकिन इस दौरान भी अभिभावकों से फीस की मांग की जा रही है। इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि निजी स्कूल लॉकडाउन अवधि के दौरान केवल ट्यूशन फीस ले सकते हैं। इसके अलावा कोई और फीस नहीं ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा था, हम निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने की अनुमति देते हैं ताकि स्कूल बिना किसी वित्तीय समस्या के चलाए जा सकें। लेकिन कोई भी निजी स्कूल लाइब्रेरी, बस, स्पोर्ट्स समेत किसी भी प्रकार की फीस नहीं वसूल सकते हैं।