मप्र पुलिस को मिलने जा रही नई टेक्नोलॉजी से लैस 8 बुलेट प्रूफ गाड़ियां , खरीदी को मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा का तुनाव होना है । जिसको लेकर सभी राजनैतिक दलों ने मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है।;

Update: 2023-07-10 11:27 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा का तुनाव होना है । जिसको लेकर सभी राजनैतिक दलों ने मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साझ ही सिर्फ राजनैतिक दल ही नही मध्य प्रदेश शासन प्रशासन भी तैयारी में जुट गया हैं। जिसको लेकर चुनाव के दौरान माननीयों की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ लक्जरी गाड़ियां की खरीदी की जा रही है । इसके लिए सरकार के द्वारा नई बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदने के लिए पुलिस को मंजूरी प्रदान कर दी है।

टोयटा और फॉर्च्यूनर मॉडल की गाड़ियां शामिल रहेंगी

हमेशा से विधानसभा चुनाव में नेताओं की सुरक्षा पुलिस मुख्यालय के बड़ा मुद्दा रहा है । इस साल के अंत में भी विधानसभा चुनाव होने है । जिसके तहत विधानसभा चुनाव में नेताओं को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय की तैयारियो में तेजी आ गई है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय की स्पेशल रिंग बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदने के प्रपोजल पर मुहर लग गई है। आने वाले अगस्त माह तक मध्यप्रदेश में हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस बुलेट प्रूफ गाड़ियों की खरीदी कर ली जाएंगी। इस तरह मध्यप्रदेश पुलिस के बेड़े में अगस्त में 8 बुलेट प्रूफ गाड़ियां होंगी। इसको लेकर राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय को गाड़ी खरीदने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। यह गाड़ियां चुनाव के वक्त हाई सिक्योरिटी वाले नेताओं के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी। इन 8 गाड़ियों में टोयटा और फॉर्च्यूनर मॉडल की गाड़ियां शामिल रहेंगी।

Tags:    

Similar News