MP Police News : क्राइमब्राँच में बड़ा फेरबदल , 14 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर

पुलिस उपायुक्त अपराध भोपाल श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों काइम ब्रांच को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना के तौर पर रक्षित केन्द्र भोपाल में तबादला किया है ।;

Update: 2023-09-09 04:26 GMT

भोपाल । पुलिस उपायुक्त अपराध भोपाल श्रुतकीर्ति सोमवंशी  ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों काइम ब्रांच को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना के तौर पर लाइन हाजिर कर भोपाल में तबादला किया है । 

इनका हुआ तबादला 

इस आदेश के तहत राजकुमार इवने , उपेंद्र त्रिपाठी ,रामदयाल गंगवार , कृष्णकांत सिंह , राजेन्द्र मालवीय , आलोक शर्मा ,  राजू बिहारे , दिलीप बाक्सर  , कृष्णकांत शर्मा , मुकेश वर्मा , महेश धाकड़ , मुश्ताक खान को वर्तमान पदस्थापना थाना काइम ब्रांच भोपाल से नवीन पदस्थापना रक्षित केन्द्र भोपाल में तबादला किया है । 




 

यह है कारण 

पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा किए गए फेरबदल को लेकर माना जा रहा है कि कुछ निरीक्षकों के मामले में उनकी कार्यप्रणाली आदि के चलते उनके तबादले किए गए हैं। वहीं पुलिस उपायुक्त अपराध का कहना है कि यह कार्य प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से किए गए हैं। 

Tags:    

Similar News