MP Political News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा कमलनाथ पर निशाना , बोले उन्होंने विंध्य के लिए आखिर क्या किया?

अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का बयान सामने आया है । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि 15 महीने चली कमलनाथ सरकार के द्वारा विंध्य के साथ धोखा किया गया है ।;

Update: 2023-08-03 12:01 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ।  जिसको लेकर अब मात्र दो से तीन महीने का समय बचा है ।  इसके लिए दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर बयानबाजी शुरू कर दी गई है ।  इसी क्रम में अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का बयान सामने आया है ।  जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि 15 महीने चली कमलनाथ सरकार के द्वारा विंध्य के साथ धोखा किया गया है  । 

कमलनाथ विंध्य की जनता को जवाब दें

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विंध्य की जनता यह अच्छे से जानती है कि इस क्षेत्र के विकास में भाजपा सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। वहीं, 15 माह की कमलनाथ सरकार ने विंध्य के साथ धोखा किया। कमलनाथ विंध्य की जनता को जवाब दें कि उन्होंने विंध्य के लिए आखिर क्या किया? 

यह भी पढ़े Indore Gang Rape : पहले आदिवासी महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म , फिर तीन दिन तक जंगल में रखा गया बंधक बनाकर

जिस भी राज्य में कांग्रेस का शासन है वहां का बंटाधार हो गया है

विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया से आगे कहा कि जिस भी राज्य में कांग्रेस का शासन है । वहां का बंटाधार हो गया है । मध्य प्रदेश में भी जब 15 महीने की कमलनाथ सरकार थी तब बुरे हाल थे और अब राजस्थान , कर्नाटक और हिमाचल का बुरा हाल सभी जानते हैं ।  दूसरी तरफ भाजपा हमेशा गरीबों और हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित है ।  हम जो भी वादा करते हैं । उसे पूरा कर दिखाते हैं । 

Tags:    

Similar News