MP Politics : अपना मामा आएगा , मध्यप्रदेश की सियासत में रैप सांग की इंट्री

मध्य प्रदेश की सियासत में रैप सॉन्ग की एंट्री हो गई है । अपना मामा आएगा टाइटल वाले रैप सोंग को मुख्यमंत्री शिवराज सहित भाजपा के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है ।;

Update: 2023-08-05 12:15 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा लगातार तैयारी कर रहे हैं । लेकिन हाल ही में मध्य प्रदेश के सियासत में कई गानों की भी एंट्री हुई है ।  जैसे कि एमपी में का बा  या मामा मैजिक करत है ।

मध्य प्रदेश की सियासत में रैप सॉन्ग की एंट्री हो गई

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए अब मध्य प्रदेश की सियासत में रैप सॉन्ग की एंट्री हो गई है । अपना मामा आएगा टाइटल वाले रैप सोंग को मुख्यमंत्री शिवराज सहित भाजपा के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है । 

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया शेयर  

हाल ही में बंगाल चुनाव में देखने को मिला था कि खेला हो बे नामक एक गीत ने चुनाव पर गहरा असर छोड़ा था । इस गीत का अनुसरण करते हुए मध्य प्रदेश में लगातार चुनावी गीत आ रहे हैं । उसी क्रम में अब भाजपा के द्वारा रैप सॉन्ग की मध्य प्रदेश की सियासत में एंट्री करवा दी गई है ।  इस सॉन्ग को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा है कि जब मेरे भांजे भांजियों का इतना प्रेम मेरे साथ हो तो फिर मां तो आएगा और इस प्रेम का कर्ज चुकाएगा  । 

Tags:    

Similar News