MP Politics : कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा प्रदेश महामंत्री , बोले कांग्रेस है स्त्री विरोधी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया और कहा कि जावरा में पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. समीर सिंह राठौर पर महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा, लेकिन कांग्रेस ने इस मामले को दबाने का काम किया।;

Update: 2023-08-25 15:14 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION)  होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS )  और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रहे कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में अब  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ( BJP State General Secretary)  एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया और कहा कि  पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. समीर सिंह राठौर पर जावरा में  महिला के साथ  दुष्कर्म करने का आरोप है  , लेकिन महिला विरोधी कांग्रेस के द्वारा  इस मामले को दबाने की कोशिश की गई है । इससे यह तय हो जाता है कि कांग्रेस का हाथ हमेशा से ही  अत्याचारियों के साथ ही रहा  है। इसके साथ ही  उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर एक महिला नेता के द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए  हैं।  आरोप यह है किकरण मोरवाल ने महिला को शादी का झांसा दिया और  महिला के साथ दुष्कर्म भी किया । लेकिन कांग्रेस ने इस मामले मे  कार्रवाई करने की बजाय विधायक पुत्र का बचाव किया  । इससे जनता जान गई है कि कांग्रेस का हाथ हमेशा ही दुष्कर्मियों के साथ रहा है । 

इसके साथ ही इसके साथ ही कांग्रेस विधायक संजय शर्मा का नाम तो सनातन हत्याकांड में तक आ गया है ।  इसके बाद विधायक हत्यारे अमित साहू से लगातार संपर्क में है और हत्यारे को मार्गदर्शन और संरक्षण भी दे रहे है । साथ ही  भोपाल की नरेला विधानसभा में भी कांग्रेस अध्यक्ष तारीख अली और उनके भाइयों सारिक एवं राजा अली के द्वारा भी नशीला पदार्थ खिलाकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है ।   

इन सभी मामलों से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का चरित्र ही स्त्री के खिलाफ है ।  एक तरफ जहां प्रियंका गांधी कहती है की लड़की हूं लड़ सकती हूं । दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं से महिलाओं को अपनी असमत बचानी पड़ रही है । यह सब कांग्रेसियों की आपराधिक और व्यवाचारिक मानसिकता को दर्शा रहा है ।  कांग्रेसियों के लिए आज महिला सम्मान की कोई अहमियत नहीं रही है और उनके द्वारा महिला अपमान में कोई भी कसर छोड़ी नहीं जा रही है लेकिन अब  कांग्रेस का यह असली चेहरा अब सबके सामने आ गया है ।  

Tags:    

Similar News