MP POLITICS : अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेसी विधायक का अजीब बयान, कहा - घुसने नहीं देंगे

MP POLITICS : श्योपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश श्योपुर दौरे से पहले श्योपुर कांगेस विधायक बाबू जंडेल ने गृहमंत्री के लिए अजी बयान देते हुए कहा है कि अमित शाह को 5 तारीख श्योपुर में घुसने नही देंगे।;

Update: 2023-09-01 13:04 GMT

MP POLITICS : श्योपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Saha) के मध्य प्रदेश श्योपुर (Sehorpur) दौरे (Visit) से पहले कांगेस विधायक बाबू जंडेल (Mla Babu Lal Jandel) ने गृहमंत्री (Home Minister) के लिए अजी बयान देते हुए कहा है कि अमित शाह को 5 तारीख श्योपुर में घुसने नही देंगे। विधायक जंडेल ने क्षेत्र में पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री श्योपुर के दौरे पर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत भी वह कर सकते हैं। शाह जिले में रोड शो करते हुए भाजपा के लिए जनता से वोट देने की अपील भी करेंगे। 

राम तलाई हनुमान मंदिर में दर्शन

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में 5 सितंबर को अमित शाह श्योपुर पहुंच रहे हैं। जहां पर वह दोपहर 11 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले शहर के प्रसिद्ध राम तलाई हनुमान मंदिर में वह जाएंगे। मंदिर में भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वह रोड शो में शामिल होंगे। 

केंद्रीय गृहमंत्री वीर सावरकर स्टेडियम पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे पर को लेकर प्रशासन द्वारा कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हैं। उनके इस कार्यक्रम को लेकर विधायक जंडेल का यह अजीबोगरीब बयान सामने आया है।


Tags:    

Similar News