MP Politics : दिग्विजय सिंह ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप , बोले भाजपा बना रही प्रदेश मे दंगे कराने की योजना
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former chief minister digvijay singh)ने बड़ा बयान देते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा सत्ता को पाने के लिए नुह की तरह मध्य प्रदेश में भी धार्मिक दंगा कराने की तैयारी कर रही है ।;
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां कांग्रेस के द्वारा भाजपा के 18 साल के शासन पर सवाल उठाया जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को निष्क्रिय बताकर कांग्रेस पर हमलावर है ।
इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former chief minister digvijay singh)ने बड़ा बयान देते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा सत्ता को पाने के लिए नुह की तरह मध्य प्रदेश में भी धार्मिक दंगा कराने की तैयारी कर रही है ।
धार्मिक दंगे कराने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने जिस तरह से हरियाणा को अशांत करते हुए धार्मिक दंगे कराए वैसे ही अब बीजेपी मध्य प्रदेश में भी कराने की तैयारी कर रही है । भाजपा के द्वारा जिस तरह से आज प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय पर अन्याय और अत्याचार किया जा रहा है वेसा मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा है ।
मुझे यह जानकारी विश्वस्त सूत्रों से लगी है कि जनता में ध्रुवीकरण और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए और मध्य प्रदेश में छल से सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा मध्य प्रदेश में दंगा करने की योजना बना रही है । हाल ही में भाजपा के द्वारा हरियाणा के मुंह में भी इसी तरह का दंगा कराया गया था और वैसा ही दंगा भाजपा मध्य प्रदेश में करना चाहती है । भाजपा समझ चुकी है कि प्रदेश की जनता भाजपा की जमानत जप्त करने वाली है और भाजपा के खिलाफ बहुत नाराज की है इसके लिए ही अब भाजपा गंदी राजनीति में उतरने वाली है ।