MP Politics : पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबाओं को कहा फ्रॉड, गृहमंत्री का पलटवार

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जिहाद काे नए तरीके से परिभाषित किया है। सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि जिहाद एक अरबी शब्द है. जिसका अर्थ है प्रयत्न करना नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली ज़द्दोज़हद, संघर्ष, किसी जायज़ मांग के लिए कोशिश करना या आंदोलन और जिसका मतलब मेहनत और मशक़्क़त करना भी है।;

Update: 2023-06-16 02:40 GMT

भोपाल। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जिहाद काे नए तरीके से परिभाषित किया है। सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि जिहाद एक अरबी शब्द है. जिसका अर्थ है प्रयत्न करना नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली ज़द्दोज़हद, संघर्ष, किसी जायज़ मांग के लिए कोशिश करना या आंदोलन और जिसका मतलब मेहनत और मशक़्क़त करना भी है। उन्होंने लिखा कि फ्राॅड बाबा लोग सनातन धर्म पर प्रवचन करने लगते हैं तो क्या सनातन धर्म विनाश की ओर नहीं जाएगा?

दिग्विजय को सनातन धर्म, संतों का अपमान करने की आदत

सूबे के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को सनातन धर्म और संतों का अपमान करने की आदत हो चुकी है। वहीं डॉ. मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस देश में नफरत बांटने का सामान बेच रही हैै। कर्नाटक में सरकार बनते ही कांग्रेस की सरकार ने धर्मांतरण रोकने वाले कानून को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि आप जिस जिहाद के खिलाफ लड़ते हैं यह उस जिहाद के पक्ष में खड़े हो गए हैं, क्योंकि कांग्रेस की मानसिकता है। 

Tags:    

Similar News