MP Politics : चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने पीसीसी चीफ पर किया बड़ा हमला , जानें क्या बताया कमलनाथ को CWC मे शामिल ना करने का कारण

ए मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने कांग्रेस पर बड़ा बोला है । विश्वास सारंग ने यह हमला पीएससी के कमलनाथ को सी ड्बलू सी में जगह नहीं मिलने पर बोला है और कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कमलनाथ के नाम नहीं होने से यह स्पष्ट हो चुका है कि वह हासिए पर आने वाले हैं;

Update: 2023-08-21 13:26 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां कांग्रेस के द्वारा भाजपा के 18 साल के शासन पर सवाल उठाया जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को निष्क्रिय बताकर कांग्रेस पर हमलावर है ।

इसी घटनाक्रम को चालू रखते हुए मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने कांग्रेस पर बड़ा बोला है । विश्वास सारंग ने यह हमला पीएससी के कमलनाथ को सी ड्बलू सी में जगह नहीं मिलने पर बोला है और कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कमलनाथ के नाम नहीं होने से यह स्पष्ट हो चुका है कि वह हासिए पर आने वाले हैं और कांग्रेस के द्वारा यह मान लिया गया है कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस मध्य प्रदेश में बुरी तरह हारने वाली है । जिसके बाद  हार का ठीकरा नेहरू गांधी परिवार पर नहीं आए । इसलिए कमलनाथ को पहले ही वर्किंग कमेटी से बाहर कर दिया गया है । 

राज्य सरकार में मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर हिंदू समर्थक नेताओं को हाशिए में डालने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि कांग्रेस के द्वारा तो आचार्य प्रमोद कृष्ण जैसे नेताओं को भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह नहीं मिली है । जिस पर आचार्य प्रमोद के ट्विट से यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस हमेशा से हिंदू भावना वाले नेताओं का तिरस्कार करते आई है । यही कांग्रेस और नेहरु परिवार की परंपरा रही है । 

Tags:    

Similar News