MP Politics : जन आशीर्वाद यात्रा पर बोले पीसीसी चीफ , MP में भाजपा काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कर रही है कोशिश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार की 'जन आशीर्वाद यात्रा' पर तंज कसा है और कहा है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है।;

Update: 2023-08-29 10:16 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ  कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार की 'जन आशीर्वाद यात्रा' पर तंज कसा है और कहा है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 

क्या किया ट्विट 

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था। 

3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जानी है 

दरअसल भाजपा के  द्वारा 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जानी है ।  जिसका शुभारंभ चित्रकूट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाना है और साथ ही यह यात्रा 24 सितंबर तक चलने वाली है । इस दौरान यह यात्रा 10000 किलोमीटर का सफर तय करने वाली है । इस यात्रा का नारा फिर इस बार भाजपा की सरकार है । इस जन आशीर्वाद यात्रा का संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है। 

Tags:    

Similar News