MP Politics : मध्यप्रदेश मे आदिवासी वोटो पर राजनीति तेज , कमलनाथ बोले कांग्रेस आदिवासी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है

कांग्रेस द्वारा कल सोमवार को झाबुआ में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन किया गया था । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी प्रतिभाग किया था । अब इसको लेकर कमलनाथ ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से आदिवासी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है ।;

Update: 2023-08-08 08:22 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION ) होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही दल  जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे है । लेकिन दोनों ही पार्टियों का सबसे ज्यादा फोकस आदिवासी वोटरों ( TRIBAL VOTES )  पर बना हुआ है । इसके लिए दोनों ही पार्टियों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । 

झाबुआ में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन किया गया 

इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा कल सोमवार को झाबुआ में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन किया गया था । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी प्रतिभाग किया था ।  अब इसको लेकर कमलनाथ ( KAMALNATH)  ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से आदिवासी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है । 

क्या किया ट्विट 

 पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि झाबुआ में ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ के सफलतापूर्वक संपन्न होने के अवसर पर अपने आदिवासी भाइयों-बहनों और नेतागणों के बीच रहने का सौभाग्य मिला।

मैंने सदैव ये माना है कि जितना आदिवासी विकास करेंगे उतना ही मप्र विकास करेगा। कांग्रेस की सोच आदिवासियों के प्राकृतिक पर्यावरण और सांस्कृतिक वातावरण को बचाए-बनाए रखते हुए प्रगति के मार्ग पर ले जाने की रही है।

भाजपा तो ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग तक नहीं करती है, वो भला आदिवासियों का मान, सम्मान और विकास क्या करेगी। भाजपा सदैव आदिवासी समाज का राजनीतिक दुरूपयोग करती रही है। 

भाजपा आदिवासी-समुदाय के लोगों को दिखावटी पद-नाम तो दे देती है पर न तो ‘पद का मान’ देती है और न ‘पद का मान’ रखती है।

कांग्रेस आदिवासी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News