MP Politics : दुष्प्रचार पीएम मोदी और भाजपा को नुकसान पहुंचाने की चाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी की अटकलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने टवीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।;

Update: 2023-10-01 04:10 GMT

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी की अटकलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने टवीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के बारे कोई ऐसा महापापी ही सोच सकता है कि जिन कुछ सिद्धांतों पर मैं चली हूं, उससे मोदी मुझसे नाराज हो सकते हैं। ऐसा दुष्प्रचार मुझे नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को नुकसान पहुंचाने की बहुत ही गहरी चाल है। उन्होने कहा कि यह सच है कि मैंने अपनी इच्छाशक्ति से ही यह निर्णय लिये थे, तिरंगा के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोडना, राम मंदिर आंदोलन में भाग लेना, 1996 में महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं का मामला तब उठाना जब कांग्रेस और भाजपा ओबीसी आरक्षण के विरोध में एक थे।

आगे भी मैं इन पर अडिग रहूंगी

2019 से गंगा की यात्रा करते हुए गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए समाज एवं सरकार को उसकी जिम्मेदारी का स्मरण कराना। मैंने मध्य प्रदेश में शराब वितरण नियंत्रण पर जो अभियान चलाया, मैं शिवराज सिंह की हमेशा चिर ऋणि रहूंगी कि, उन्होंने हमारे सुझावों को कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर लागू किया। इन मुद्दों पर मैने काम किया है, इन पर मेरी आस्था है, आगे भी मैं इन पर अडिग रहूंगी।

Tags:    

Similar News