MP Politics : सज्जन वर्मा की सिंधिया समर्थक विधायकों पर दो टूक , जानें क्या बोले
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया समर्थक विधायकों पर निशाना साधा है । मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि 'सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों-मंत्रियों को जगह नहीं मिलेगी लेकिन सिंधिया के साथ जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले है ।;
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रहे कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।
इसी क्रम में अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया समर्थक विधायकों पर निशाना साधा है । मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि 'सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों-मंत्रियों को जगह नहीं मिलेगी लेकिन सिंधिया के साथ जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले है ।
हुआ है कि जब पूर्व मंत्री से मीडिया ने पूछा कि क्या कांग्रेस से ज्योतिरादित्य के नेतृत्व में भाजपा में गए लोग कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं । समंदर पटेल से यह शुरुआत हो गई है तो इसका जवाब देते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है की सिंधिया के नेतृत्व में लोकतंत्र की हत्या कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायक और मंत्रियों का कांग्रेस में अब कोई स्थान नहीं है । लेकिन वह कार्यकर्ता जो बहकावे में आ गए थे और उनकी मानसिकता कांग्रेस की है । उनका कांग्रेस पार्टी में हमेशा स्वागत है और समंदर पटेल से यह शुरुआत हो गई है ।