MP Politics : वीडी शर्मा का कांग्रेस अध्यक्ष पर बड़ा हमला , बोले देश को बांटना चाहते हैं खड़गे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं ।;
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे के प्रति हमलावर है । कभी पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा सरकार पर तंज कस रहे हैं । तो कभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा कांग्रेस पर हमलावर हो रहे हैं ।
वी डी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है
इसी क्रम में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं । जिससे वह जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं और उनके पुत्र भी भाषा के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं ।
देश को बांटना चाहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए ट्विट कर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे क्षेत्रवाद की राजनीति करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, तो उनके पुत्र भाषा के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं।
ध्यान रखें पीएम श्री
@narendramodi
जी के नेतृत्व में पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक संपूर्ण भारत एक है, अब बंटवारा असंभव है।
कांग्रेस सदन को हंगामे की भेंट चढ़ाना चाहती है
इस बयान से पहले भी वी डी शर्मा के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को घेरते हुए कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि सदन राजस्थान छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की चर्चा का फॉर्म नहीं है । लेकिन वह मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं । खड़गे जी आप आज स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस सिर्फ सदन को हंगामे की भेंट चढ़ाना चाहती है । उसे जनता के विषय पर चर्चा करने का कोई मन नहीं है ।