MP POLITICS : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाये मुख्यमंत्री को काले झंडे, सड़क मार्ग से गुजरा काफिला
MP POLITICS : मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरैना पहुंचे जहां पर उन्हें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़को पर खड़े होकर काले झंडे दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये। हालांकि कि शिवराज का काफिला बिना रूके आगे बढ़ गया।;
MP POLITICS : मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) आयोजित कार्यक्रम (Program) में शामिल होने के लिए मुरैना (Morena) पहुंचे जहां पर उन्हें कुछ युवा कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं (Members) ने सड़को पर खड़े होकर काले झंडे दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये। हालांकि कि शिवराज का काफिला बिना रूके आगे बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि मुरैना के सबलगढ़ में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को देखते हुए सड़कों पर आ गये जहां कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने द्वारा लाये गये झंडे को फेंकते हुए देखे गये। इस घटना का वीडियो भी स्थानीय राहगीरों द्वारा बना लिया गया जो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है।
अभिषेक पचौरी की अगुवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना में निकाली जा रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आये थे। मुख्यमंत्री शिवराज के स्वागत के लिए एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता जगह जगह उनका स्वागत करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाये तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इन भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैलारस में तैयार कराये गये हैलीपेड पर अत्यधिक मात्रा में जलभराव हो जाने से मुख्यमंत्री शिवराज के हेलीकॉपटर को सबलगढ़ में उतारा गया। जहां से सड़क मार्ग से होते हुए वह कैलारस तक पहुंचे। इस दौरान राम मंदिर चौराहे से जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था तब युवा कांग्रेस सबलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पचौरी के नेतृत्व में एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया।