MP Poster War : राजधानी में पोस्टर वार, नाथ और सरकार पर लिखे आरोप

विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर और वीडियो वार की राजनीति तेज हो गई है। शुक्रवार को राजधानी के दो प्रमुख स्थानों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कई घोटालों का जिक्र करते हुए नाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया है।;

Update: 2023-06-24 02:53 GMT

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर और वीडियो वार की राजनीति तेज हो गई है। शुक्रवार को राजधानी के दो प्रमुख स्थानों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कई घोटालों का जिक्र करते हुए नाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया है। इधर शहर के 5 नम्बर स्टॉप सहित कई स्थानों पर भाजपा नेताओं के खिलाफ पोस्टर लगे देखे गए। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि यदि हमने भ्रष्टाचार किया तो भाजपा सरकार ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दोनों प्रमुख दलों के कार्यकर्ता भी एक्टिव हो गए हैं।

भाजपा को शर्म आनी चाहिए: नाथ

शुक्रवार की सुबह भोपाल के मनीषा मार्केट और शैतान सिंह चौराहे पर कमलनाथ के कई पोस्टर लगे दिखाई दिए, जिसमें उनके शासनकाल के दौरान कई घोटालों का जिक्र किया गया। साथ ही पोस्टर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया था। इस पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा मेरे राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने उंगली नहीं उठाई। हमारी सरकार रही है यदि हमने कोई भ्रष्टाचार किया है तो पिछले 3 साल से सत्ता चला रही भाजपा ने कार्रवाई क्यों नहीं कराई। उन्होंने कहा कि भाजपा इतनी निचली राजनीति कर रही है शर्म आनी चाहिए। मुझे भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। इधर शाम को बोर्ड ऑफिस, सतपुड़ा भवन और विशाल मेगा मार्ट के पास कई पोस्टर दिखाई दिए, जिसमें डंपर घोटाला, व्यापम महाघोटाला, पोषण आहार घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, कारम डैैम घोटाला और कन्यादान घोटाले का जिक्र किया गया है।

क्राइम ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर

इंस्टाग्राम आईडी ‘टीम-विथ कमलनाथ’ के उपयोगकर्ता पर भारतीय जनता पार्टी ने दुष्प्रचार का आरोप लगाया है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर की। क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को शिकायत करते हुए बताया कि ‘टीम-विथ कमलनाथ’ नाम से बनी इंस्टग्राम आईडी से नेशनल न्यूज चैनल के मोनो का दुरुपयोग कर षड्यंत्रपूर्वक मध्यप्रदेश शासन, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा की छवि धूमिल करने के संबंध में एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में सर्वे के अनुसार चुनाव में लगभग 135-150 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान है। ऐसा कृत्य राजनैतिक समुदायों के मध्य शत्रुता, घृणा एवं वैमनस्ता की भावना से किया गया है। इस शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आईडी धारक पर कूटरचना और वैमनस्यता फैलाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 

Tags:    

Similar News