KHANDAWA NEWS: 15 अगस्त को MP के कैदियों में मिलेगी बड़ी सौगात, इस जिला जेल में खुलेगी कैंटीन, जानें क्या है पूरी योजना

15 अगस्त को कैदियों को कैंटीन की सौगत दी जाएगी। जिसके शुरुआत खंडवा जिला जेल में किया जा रहा है। यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू होगी। जिसके लिए जेल के अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है।;

Update: 2023-08-10 08:21 GMT

खंडवा : केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार जनता के हित में एक से बढ़कर एक कदम उठा रहे है। युवा बुजुर्ग सहित हर वर्ग के लिए तरह तरह की योजना चली जा रही है। इसी कड़ी में अब सरकार द्वारा जेल में बंद कैदियों को भी शामिल किया गया है। जिसके चलते स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों को कैंटीन की सौगत दी जाएगी। जिसके शुरुआत खंडवा जिला जेल में किया जा रहा है। यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू होगी। जिसके लिए जेल के अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है।

कैंटीन में मिलेगी कैदियों को ये सुविधा

बता दें कि मध्यप्रदेश के खंडवा में अंग्रेजों के जमाने की शहीद जननायक टंट्या भील जिला जेल के कैदी अब अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे। जेल में कैदियों के लिए जल्द ही कैंटीन शुरू होने जा रही है। जिसमे साबून, कंगा, अगरबत्ती, नारियल तेल, बिस्कुट, टूथपेस्ट सहित अन्य सामान खरीदने के साथ ही कैदी सलाद का स्वाद भी ले सकेंगे।

 1000 रूपए तक का सामान खरीद सकेंगे कैदी

बता दें कि कैंटीन जेलर के कक्ष के पास ही एक कक्ष को बनाया जाएगा। जिसमे कैदी हर दिन अपनी जरुरत का हर सामान खरीद सकेंगे। लेकिन एक हफ्ते में कैदी सिर्फ 250 रुपये का सामान ही खरीदने की अनुमति है। इस तरह से कैदी महीने में करीबन 1000 रूपए तक का सामान खरीद सकेंगे। कैंटीन में कैदियों को अपने जीवन यापन और खानपान से संबंधित सामान मिल सकेगा।

15 अगस्त काे कैंटीन होगा शुरू

खंडवा जिला जेल के उप जेल अधीक्षक ललित दीक्षित ने बताया कि 15 अगस्त काे कैंटीन शुरू कर दी जाएगी। एक हजार रुपये में एक महीने में चार बार ही सामान खरीदने की सुविधा रहेगी। फिलहाल छोटे स्तर पर कैंटीन शुरू कर रहे हैं. समय के साथ इसमें विस्तार किया जाएगा। अगर कैदी के पास रुपये नहीं है तो इसी स्थिति में उसके परिवार के लोग कैटिन की राशि का भुगतान कर सकेंगे। यह रुपये कैदी के खाते में जमा होंगे. जेल में आधार कार्ड लेकर कैदी का खाता खोला जाता है. इस खाते में यह रुपये जमा हाेंगे। 

 

Tags:    

Similar News