MP RAILWAY : दर्जनभर ट्रेनें निरस्त, ट्रैक पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे का फैसला
MP RAILWAY : इटारसी। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रैक के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते करीब एक दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।;
MP RAILWAY : इटारसी। दक्षिण मध्य रेलवे (Railway) ने ट्रैक (Trak) के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य (Work) के चलते करीब एक दर्जन ट्रेनों (Train) को निरस्त (Canceled) कर दिया है। विजयवाड़ा मंडल के बल्लारशाह स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य के चलते इन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है।
रेल प्रशासन ने इटारसी मार्ग से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के निर्धारित तिथियों पर प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त किये जाने की सूचना जारी कर दी है। निरस्त की गई ट्रेनों की गांड़ी संख्या और नाम 03251 दानापुर से बेंगलुरु 24, 25 सितम्बर एवं 01, 02, 08, 09 अक्टूबर तक। 03252 बेंगलुरु से दानापुर 26, 27 सितम्बर एवं 03, 04, 10, 11 अक्टूबर तक । 03259 दानापुर से बंगलुरु 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर तक। 03260 बेंगलुरु से दानापुर 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर तक।
इटारसी, जबलपुर होकर गुजरती है
इसके साथ ही 03247 बेंगलुरु से दानापुर 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर तक। 03248 बेंगलुरु से दानापुर 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर तक। 03241 दानापुर से बेंगलुरु 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर तक। 03242 बेंगलुरु से दानापुर 01 एवं 08 अक्टूबर तक। 06509 बेंगलुरु सिटी से दानापुर 25 सितम्बर एवं 02, 09 अक्टूबर तक। 06510 दानापुर से बेंगलुरु 27 सितम्बर एवं 04, 11 अक्टूबर तक। 03245 दानापुर से बेंगलुरु 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर तक। 03246 बेंगलुरु से दानापुर 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी।
रेल प्रशासन द्वारा उल्लेखित यह सभी स्पेशल गाड़ी इटारसी, जबलपुर होकर गुजरती है। जिन्हें रेलवे लाइन के तीसरे ट्रैक के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते निरस्त किये जाने का फैसला लिया गया है। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद भी व्यक्त किया है।