MP Railway News : प्रयागराज एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम , धुआं निकलने से यात्रियों में मचा हड़कंप
विदिशा से बीना की ओर जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में अचानक धुआं निकलने लगा है जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद यात्रियों ने प्रयागराज एक्सप्रेस की चैन खींचकर ट्रेन को रोका।;
विदिशा । मध्य प्रदेश ( mpnews ) में लगातार रेलवे की लापरवाही सामने आ रही है जो कि लगातार बढ़ रही है । अब तो रोज रेलवे की कोई ना कोई घटना सामने आ रही है । इसी क्रम में अब विदिशा ( vidisha ) से एक खबर जा रही है जहां पर विदिशा से बीना की ओर जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस ( prayagraj express ) में अचानक धुआं निकलने लगा है जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद यात्रियों ने प्रयागराज एक्सप्रेस की चैन खींचकर ट्रेन को रोका। बताया जा रहा है कि यह घटना गुलाबगंज स्टेशन की है जो कि गंज बासौदा से लगभग 20 किलोमीटर दूर है ।
दरअसल हुआ यह कि प्रयागराज एक्सप्रेस 14115 जो कि अपने समय से गुरुवार शाम को विदिशा से बीना की ओर जा रही थी । इस ट्रेन में गुलाबगंज स्टेशन जो कि गंज बासौदा से लगभग 20 किलोमीटर दूर है वहां पर एक बोगी से धुंआ निकलने लगा । जिससे ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और यात्री घबरा गए और इसी घबराहत में यात्रियों ने ट्रेन को रोकने के लिए चैन खीच दी औऱ जैसे ही ट्रेन रूकी तो यात्रियों ने देरी ना करते हुए बोगी को खाली कर दिया । जिसके बाद मौके पर वहां पर रेलवे के कर्मचारी पहुंचे और जांच करने लगे की यह धुआ क्यों निकल रहा है जिसके बाद पता लगा कि बोगी के पहिए जाम हो गए थे और ट्रेन के ब्रेक शू खराब हो गए थे जिसके कारण यह धुआ उठने लगा । जिसके बाद ट्रेन की बोगी के ब्रेक शू चेंज किए गए और ट्रेन को रवाना कर दिया गया।