MP ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में युवकों की मौत, शव रखकर परिजनों का हंगामा
MP ROAD ACCIDENT : राजगढ़। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर पपडेल मार्ग पर एक सड़क हादसे की चपेट में आये एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी दुर्घटना में दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद खिलचीपुर से झालावाड़ रेफर किया गया था जहां दूसरे युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।;
MP ROAD ACCIDENT : राजगढ़। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर (Khichalipur) पपडेल मार्ग (Ppdel Way) पर एक सड़क हादसे (Road Accident) की चपेट (Under) में आये एक युवक (Man) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी दुर्घटना में दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद खिलचीपुर से झालावाड़ रेफर किया गया था जहां दूसरे युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसके बाद कल खिलचीपुर थाने में शव रखकर परिजनों ने हंगामा किया परिजनों का आरोप है कि ये सड़क हादसा नहीं यह एक साजिश के तहत हत्या करवाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था।
मामले की जांच
इस हादसे को लेकर मृतक के परिजन आज फिर राजगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि पहले उनके बेटे की हत्या करवा दी गई और अब उनकी जान को भी खतरा है। मृतक के पिता का कहना है पुलिस ने एक दिन का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई
मृतक के पिता अमरलाल वर्मा का आरोप है कुछ दिनों पहले गांव में बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ था मामूली विवाद में गांव के कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी थी के 3 दिन के अंदर उन्हें मरवा दिया जाएगा। मृतक के पिता का आरोप ये भी है जिस डंपर ड्राइवर ने यह टक्कर मारी है वह उन्हीं के गांव का है। और अब उनकी जान को भी खतरा है। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।