MP : रेत माफिया ने की फायरिंग, चौकी छोड़कर भागी पुलिस
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने रेत माफिया को भगाया। पढ़िए पूरी खबर-;
सीहोर। प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद में जिले में रेत का अवैध खनन करने वाले रेत माफिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले में फिर एक बार रेत माफिया की दबंगई देखने को मिली। रेत माफिया ने पुलिस चौकी के सामने ही जमकर उत्पात मचाया। यही नहीं इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग भी की। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस पर ही हावी हो गये और पुलिसकर्मियों को चौकी छोड़कर भागना पड़ा। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। आख़िरकार ग्रामीणों ने रेत माफिया को भगाया।
यह घटना नसरुल्लागंज के लाड़कुई पुलिस चौकी के सामने की है, जहां रेत माफियाओं आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान तीन बार हवाई फायरिंग भी हुई। शोर शराबा सुनकर जब पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश पुलिस चौकी में घुस गये और पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। मजबूरन पुलिसकर्मियों को चौकी छोड़कर मौके से भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि घटना के समय चौकी में 2 पुलिसकर्मी ही मौजूद थे।
हंगामे की खबर मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरु हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने रेत माफियाओं को भगाया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि रेत ठेकेदार के गुर्गे और डंपर संचालकों के बीच विवाद हुआ था।
बता दें यह पूरी घटना सीएम शिवराज सिंह चौहान की गृह जिले में घटित हुई है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने तस्करों, सेक्स रैकेट और माफियाओं पर शिकंजा कसने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद रेत माफिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
इस मामले में नसरुल्लागंज थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि- 'पुलिस मामले की जांच कर रही है। फ़िलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों ने बताया है कि 3 बार हवाई फायरिंग की गई है।'