MP : नर्मदा को छलनी कर रहा रेत माफिया, एक गिरफ्तार

पुलिस, तहसीलदार व खनिज विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई, रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली जब्त। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-18 12:48 GMT

जबलपुर। कोरोना काल में रेत माफिया नदियों का सीना चीरकर रेत निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं अब पुलिस ने रेत के अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। पुलिस ने नर्मदा घाट लालपुर से अवैध रेत निकालते युवक को पकड़ा है। पुलिस, तहसीलदार व खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है।

यह मामला जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का है, जहां अवैध रेत निकालते युवक अर्पित यादव को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही दो ट्रैक्टर ट्राली रेत जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी युवक अर्पित यादव ने पुलिस के साथ झूमा झटकी भी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।   

Tags:    

Similar News